इस साल मैं छठ पूजा के लिए मुंबई से अपने घर बिहार आया हूँ । बिहार का महा पर्व, बिहार का गौरव और हमारे लिए एक भावनात्मक पर्व है छठ पूजा और मुंगेर तो जन्म अस्थल है छठ पूजा का । मैं बहुत ही भागयशाली हूँ की मेरा भी जन्म मुंगेर में हुआ । तो सफर शुरू हुआ मेरा मुंबई एयरपोर्ट से । ये उत्साह इस लिए भी थी क्योंकि मैं घर दो साल के बाद जा रहा था। चेहरे की खुशी और आंखों को चमक मैं छुपा नहीं पा रहा था। सुबह की फ्लाइट से मुंबई से पटना पहुंचा और फिर मुंगेर तक के सफर ट्रेन से पूरी की।
View More आस्था और शक्ति का महापर्व छठ पूजा : मुंबई से मुंगेर खींच लाया मुझेWhat In Your City!